टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जो भी टीम इस मैच में विजेता होगी वह फाइनल खेलेगी। आपको बता दें कि, दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इंडिया इस मैच में फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी। बता दें कि, टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस बार टीम इंडिया यह सूखा खत्म करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा है – मंत्री भूपेन्द्र सिंह
अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें 12 मैच टीम इंडिया ने जीते और इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं। 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी। वहीं आज के मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है।
टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम ने रुकते भटकते फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब दुनियाभर की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमी फाइनल के इस मुकाबले पर रहने वाली है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, फिल साल्ट, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Comments (0)