भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला वन-डे चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 133-8 है।
लड़खड़ाई Bangladesh की पारी
दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर भारत का स्कोर 278-6 विकेट था। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद “टेल एंडर्स” कुलदीप यादव और अश्विन के बीच हुई 92 रन की साझेदारी के बदौलत भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए।
भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की पारी की पहली गेंद पर ही मोहम्मद सिराज ने नजमुल हसन शान्तो का विकेट झटक लिया। बांग्लादेश को शुरुआती झटके जल्द ही लग गए नजमुल के आउट होने के बाद उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया। भारतीय बॉलिंग अटैक के आगे बांग्लादेशी पारी लगातार लड़खड़ाती नजर आई भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, सिराज को 3 विकेट और उमेश यादव को 1 विकेट मिला।
भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन
ये भी पढ़े: Morocco का विश्व कप जीतने का सपना टूटा, लगातार दूसरी बार विश्व कप फाइनल में पहुँचा France
Comments (0)