भारत और आयरलैंड के बीच आज होने वाले दूसरे टी-20 मैच में बारिश होनी संभावनाएं जताई जा रही है। डबलिन में आज बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना है। वहीं डबलिन में हुए पहले मैच में भी बारिश ने बाधा डाली थी। तब 20-20 ओवर का मैच घटाकर 12-12 ओवर का कर दिया गया था, टीम इंडिया ने तब भी इसमें जीत हासिल कर ली थी। अब दूसरे टी-20 को लेकर भी ऐसा ही अनुमान है कि, डबलिन में फिर बारिश मज़ा किरकिरा कर सकती है।
टीम इंडिया इस दो मैच की सीरीज़ में पहले ही 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। अब कप्तान हार्दिक पंड्या की नज़र क्लीन स्वीप करने पर होगी, लेकिन इसमें मौसम अड़चन पैदा कर सकता है।
ये भी पढ़े-आज ब्रिगेड सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, ये होगा प्लेइंग-11
डाबलिन में 12 डिग्री तापमान
डाबलिन में मौसम का तापमान 18 डिग्री तक ही रहता है लेकिन बारिश होने के समय तापमान 12 डिग्री तक चला जाता है। अभी डाबलिन का तापमान 12 डिग्री नोट किया गया है। जिसके बाद बारिश होने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है। बारिश होने का अधिकरतम समय मैच खेलने के समय ही है।डाबलिन के तापमान के कारण पहले भी भारतीय टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया था कि, ठंड की वजह से वह बॉल स्पिन नहीं करवा पा रहे थे और तीन-तीन स्वेटर पहनकर मैच खेल रहे थे। ऐसे में अगर दूसरे टी-20 में भी यही हाल रहता है, तो मैच में काफी मुश्किल होगी।
Comments (0)