सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने अपने पहले ही रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक मार दिया है। अर्जुन तेन्दुलकर ने 178 गेंद पर अपना शतक पूरा कर अपने पिता सचिन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
Arjun Tendulkar का कमाल
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के ग्रुप स्टेज के मुकाबले शुरु हो गए है। राजस्थान और गोवा के बीच चल रहे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच में 178 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने पहले ही मैच में सेंचुरी मार दी है। शतक मारने के साथ ही अर्जुन ने अपने पिता सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
दरअसल राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्द ही गवाह दिए थे, जिसके बाद सुयश प्रभुदेसाई और स्नेहल सुहास कौतनकर ने तीसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर गोवा की पारी को मजबूत स्थिति में पहुँचाया, स्नेबल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सिद्धेश लाड और विकेटकीपर एकनाथ केरकर भी अपना विकेट जल्दी गवाह बैठे। बाद में बल्लेबाजी करने आए ऑलराउन्डर अर्जुन तेंदुलकर ने सुयश के साथ मिल कर गोवा को एक मजबूत टोटल तक पहुँचाया।
Arjun ने तोड़ा पिता का रिकॉर्ड
34 साल पहले 1988 में “god of cricket” सचिन तेंदुलकर ने भी महज 15 साल की उम्र में मुंबई की तरफ से खेलते हुए तेंदुलकर गुजरात के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 129 बॉल में 100 रन मारे थे। बता दें कि भले सचिन के पास बेहद कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड है पर उनके बेटे अर्जुन ने पहले ही मैच में सचिन से ज्यादा रन बना के अपने पिता को पीछे छोड़ दिया है।
Goa: 493/8 (Day 2)
Read more: Fifa World Cup 2022: वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना, Lionel Messi खेलेंगे अपना आखिरी वर्ल्ड कप
Comments (0)