टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने 27 साल के करियर को अब अलविदा कह दिया है। यूएस ओपन के तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई की आयला टोमीयानवीच से हराने के बाद सेरेना विलियम्स ने संन्यास का ऐलान किया। टोमीयानवीच ने उन्हें 7-5, 6-7, 6-1 से हराया। इस हार के बाद सेरेना ने टेनिस कोर्ट से विदाई ली। अपनी स्पीच के दौरान वो बहुत भावुक हो गईं और रोते हुए बोलीं- 'मैं सेरेना नहीं होती, अगर वीनस वहां नहीं होती। सेरेना से पूछा गया कि क्या वे रिटारमेंट के फैसले पर फिर सोचेंगी।' तो सेरेना ने कहा- 'मुझे नहीं लगता, लेकिन आप नहीं जानते'।
सेरेना के अलग वर्जन को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं
40 साल की इस अमेरिकी खिलाड़ी ने कहा- 'मैं मां बनने और सेरेना के अलग वर्जन को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं।' एक दिन पहले सेरेना ने अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ डबल्स मुकाबला खेला। वे विमेंस डबल्स के पहले ही दौर में हार गईं। सेरेना ने साल 1996 में अपना पहला प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट खेला था। उन्होंने 24 साल पहले 1999 में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था।
39 मेजर यानी ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुकी
अब तक सेरेना 39 मेजर यानी ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुकी है। इनमें 23 सिंगल्स और 14 विमेंस डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स भी शामिल हैं। सेरेना के नाम चार ओलिंपिक मेडल्स भी हैं। सेरेना ने साल 1998 में ग्रैंड स्लैम डेब्यू किया फिर 1999 में वो चैंपियन हिंगिस को हराकर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी बनीं। 6 ग्रैंड स्लैम तो 32 साल की उम्र के बाद जीते हैं। 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में बहन वीनस को हरा 22 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड बनाया।
सितंबर 2017 में बेटी को जन्म दिया
सेरेना 2 महीने की गर्भवती थीं। सितंबर 2017 में बेटी को जन्म दिया। ठीक ढाई महीने बाद दिसंबर में कोर्ट पर वापसी की। उसके बाद विंबलडन 2018 और 2019, यूएस ओपन 2018 और 2019 के फाइनल खेले। लेकिन जीत नहीं सकीं। सेरेना अपने प्रदर्शन से खूब चर्चा में रही है वहीं उनके विवादों की भी चर्चा हुई है। चाहे अंपायर को चोर कहने का मामला हो या फिर पिता पर मैच फिक्स करने के आरोप हों। उनके विवादों की खूब चर्चा रही है।
ये भी पढ़े- जर्मनी की एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा के पायलटों ने की हड़ताल, 800 उड़ाने रद्द
आइये जानते हैं उनके कुछ विवाद-
- 2002 - यूएस ओपन के दौरान वो कैट सूट पहनकर खेलने आई थी। उनकी इस ड्रेस के लेकर बहुत काफी हंगामा हुआ था।
- 2018 - यूएस ओपन के दौरान सेरेना ने अंपायर को चोर कहा था।
Comments (0)