Pakistan: मुल्तान टेस्ट में इंगलैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 26 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम केवल 328 रन बनाकर आउट हो गई।
England का सीरीज पर कबजा
पहली पारी में 79 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद England की टीम दूसरी पारी में 275 रनों पर सिमट गई थी जिसके चलते Pakistan को मैच के तीसरे दिन 355 रनों का लक्ष्य मिला। पारी की अच्छी शुरुआत करने के बावजूद पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती तीन विकट जल्दी गवाह दिए, चौथे विकट के लिए इमाम उल हक और सऊद शकील ने 108 रनों की साझेदारी की।
जब 290 रनों पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे थे तब लग रहा था कि मानो पाकिस्तान यह मैच जीत लेगी, पर मार्क वुड ने मैच का रुख बदल दिया, वुड ने मोहम्मद नवाज और सऊद शकील का विकेट लेकर इंगलैंड की मैच में वापसी करवाई।
इंग्लैंड की तरफ से इस जीत के हीरो रहे मार्क वुड, वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन को दो-दो विकेट मिले।
Pakistan टेस्ट चैंपियनशिप से हुआ बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के साथ ही पाकिस्तान का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का सपना भी टूट गया, दरअसल पाक को वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीतना जरुरी था।
ये भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर 18 दिसंबर को आएंगे बुधनी
Comments (0)