फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी अर्जेंटीना। Lionel Messi की टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पक्की की अपनी जगह। अर्जेंनटीना का मुकाबला अब फ्रांस और मोरोक्को के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता के साथ होगा।
Lionel Messi का चला जादू
मंगलवार को देर रात को लुसैल स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछली बार की रनर-अप क्रोएशिया को हरा कर विश्व कप फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अर्जेंटीना के कप्तान और विश्व के सर्वोत्तम फुटबॉलर मेसी (Messi) ने अपनी टीम के फाइनल में पहुँचाने में अहं भूमिका निभाई।
मेसी ने मैच के 34वें मिनट में पेनल्टी के जरिए मैच का पहला गोल दागा। इसके ठीक बाद अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में गोल किया। बता दे कि मैच के 69वें मिनट में जुलियन अल्वारेज ने मेसी के असिस्ट पर मैच का तीसरा गोल किया, मेसी के इस असिस्ट को अब तक का सबसे बेहतरीन असिस्ट माना जा रहा है।
मेसी अबतक इस विश्व कप में 5 गोल कर चुके है। मेसी और फ्रांस के किलियिन एम्बाप्पे गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है।
Messi का दूसरा फाइनल
लिओनल मेसी अर्जेंटीना की तरफ से अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने जा रहे है इससे पहले मेसी ने 2014 में फाइनल मुकाबला खेला था। इसके अलावा अर्जेंटीना 1930, 1978, 1986, 1990 और 2014 में वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी है जिसमें 1978, 1986 में वह वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।
आपको बता दे कि, मोरोक्को और फ्रांस के बीच 13 दिसंबर को विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों में से जीतले वाली टीम 18 दिसंबर को अर्जेंटीना के साथ फाइनल में भिड़ेगी।
Comments (0)