लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल पर मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह राहुल का इस सीजन का दूसरा स्लो ओवर रेट अपराध था। इससे पहले केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। IPL ने एक बयान में कहा, केएल राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
पॉइंट्स टेबल में लखनऊ चौथे नंबर पर आ गई है
इस सीजन में केएल राहुल दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं। अगर इस सीजन में एक बार और केएल राहुल ने ऐसा किया तो उन पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा। केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 62 गेंदो में नाबाद 103 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रव बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम 132 रन ही बना सकी और 36 रन से यह मुकाबला गंवा दिया। इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में लखनऊ चौथे नंबर पर आ गई है।
ये भी पढ़े-
रायसेन पुलिस लाइन में जमकर पथराव,पुलिस ने दंगाइयों से निपटने के लिए किया मॅाक ड्रिल
केएल राहुल ने अपना दूसरा शतक जड़ा और IPL में उनका ये चौथा शतक
मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने 63 गेंदो में 14 चौके और 2 छक्के लगाकर 103 रन बनाए। इस सीजन में केएल राहुल ने अपना दूसरा शतक जड़ा और IPL में उनका ये चौथा शतक था। ऐसा करने वाले भी दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल 6 शतक लगा दिए हैं और वो इसके साथ ही रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के 5 शतक हैं। इस समय रोहित शर्मा और केएल राहुल के 6-6 शतक हैं।
ये भी पढ़े-
आज मनाया जा रहा है विश्व मलेरिया दिवस, आइये जानते है इस साल की थीम
Comments (0)