बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुल गया है। वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल मिला है। संकेत महादेव ने ये पदक जीता है। उन्होंने पुरुषों की 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में ये उपलब्धि हासिल की। संकेत महादेव ने दो राउंड के 6 अपेंट में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कुल 228 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया हैं।नसंकेत ने इस बार न सिर्फ कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाई, बल्कि शानदार प्रदर्शन करेत हुए लोगों को अपना मुरीद बना लिया है।
संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन उठा न सके और चोटिल हो गए
दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में संकेत चोटिल भी हुए थे। दीसरे अटेंप में संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन उठा न सके और चोटिल हो गए। मेडिकल टीम ने संकेत को देखा और तुरंत इलाज किया। यहां पर संकेत ने कहा कि वो ठीक है और तीसरे राउंड के लिए तैयार हो गए। तीसरे राउंड में भी संकेत ने एक बार फिर 139 भार उठाना चाहा, लेकिन फिर नाकाम रहे और इस बार भी चोटिल हो गए। इस तरह से संकेत को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं, मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनिक ने कुल 249 किग्रा भार उठाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया।
य़े भी पढे़- बारामूला में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, 2 जवान घायल
पिछले साल ताशकंद में हुई चैंपियंनशिप में 55 किग्रा स्नैंच इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था
राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान जीतने वाले संकेत महादेव सरगर भारत के स्टार वेटलिफ्टर हैं। वह 55 किलोग्राम इवेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करते हैं। उन्होंने पिछले साल ताशकंद में हुई चैंपियंनशिप में 55 किग्रा स्नैंच इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने गोल्ड के लिए 113 किग्रा भार उठाया था। इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।
ये भी पढ़े- टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया, वेस्टइंडीज के सामने था 191 रनों को लक्ष्य
Comments (0)