टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। रैना ने इसकी जानकारी मंगलवार को ट्वीट कर दी । रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का ऐलान किया था।
वे घरेलू क्रिकेट और IPL में भी नहीं खेलेंगे
अब रैना ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। यानी वे घरेलू क्रिकेट और IPL में भी नहीं खेलेंगे। रैना ने ट्वीट कर कहा कि - देश और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। ट्वीट में उन्होंने BCCI, UP क्रिकेट एसोसिएशन, अपनी IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया अदा किया है।
सुरेश रैना अलग-अलग लीग में खेलना चाहते हैं
दरअसल सुरेश रैना अलग-अलग लीग में खेलना चाहते हैं और वे 10 सितंबर से शुरु हो रही रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का हिस्सा रहेंगे। हालांकि, BBCI की पॉलिसी कहती है कि जो खिलाड़ी किसी भी प्रकार से BCCI से जुड़ा है, वो किसी विदेशी लीगद या टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता। BCCI किसी भी क्रिकेटर को अन्य टूर्नामेंट या लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है।
ये भी पढे़- रायपुर : पोषण जागरुकता रैली की शुरुआत, मंत्री अनिला भेडिया ने गड़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ का दिया संदेश
15 अगस्त 20220 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था
बता दें कि इससे पहले सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद 15 अगस्त 20220 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। इसी दिन धोनी ने भी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
Comments (0)