भारत इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स में खेला गया। दूसरा वनडे मैच इंग्लैंड ने 100 रनों से जीत लिया। इस सीरीज में अब दोनों टींमे 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें अब जीतने के लिए पूरी तीकत झोंक देंगी। दूसरे मैच की बात करें तो भारतीय टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाज फेल साबित हुए है। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां नहीं खेली।
कोहली के फिर से फेल होने की वहज से उनकी आलोचना हो रही है
विराट कोहली 16 और शिखर धवन नौ रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल पाए। कोहली के फिर से फेल होने की वहज से उनकी आलोचना हो रही है। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका बचाव किया है। मैच के बाद रोहित शर्मा से विराट को लेकर सवाल किया गया। इस पर वो गुस्सा हुए फिर शांत होते हुए इसका जवाब दिया।
ये भी पढ़े- आटा, दाल समेत कई चीजों पर GST लगाने के विरोध में भोपाल में आज होगा विरोध
खिलाड़ी की फॉर्म ऊपर नीचे होती रहती है। ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है
उनसे पूछा गया कि विराट के फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, इस पर रोहित ने कहा कि क्यों हो रही है? मुझे समझ नहीं आता भाई। विराट बहुत मैच खेल चुके हैं। वो कई सालों से खेल रहे हैं। बहुत अच्छे बल्लेबाज है। उन्हें किसी आश्वासन की जरुरत नहीं हैं। इसके साथ ही कहा कि मैंने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि खिलाड़ी की फॉर्म ऊपर नीचे होती रहती है। ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है। उन्होंने टीम को बहुत मैच जिताए हैं। ऐसे में फॉर्म में आने के लिए उन्हें एक या दो मैच की जरुरत है बस।
Comments (0)