इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 10वां मैच बहुत रोमांचक रहा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों के शिकस्त दी। ये मैच हाईस्कोरिंग मैच रहा और दिल्ली ने इस सीजन का सबसे बड़ा टारगेट सेट किया था। दिल्ली ने इस मैच में 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 171 रनों पर ही सिमट गई। मैच के दौरान कुलदीप यादव ने उमेश यादव का शानदार कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लंबी छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया
कुलदीप यादव ने इस मैच में 4 ओवरों में 35 देकर 4 विकेट और कोलकाता की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नरेन और उमेश यादव को आउट किया। केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने एक बढ़िया गेंद फेंकी और उमेश ने उस बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही न होने के कारण गेंद ज्यादा दूर तक नहीं पहुंच सकी। इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव ने दौड़ लगा दी और लंबी छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया।
ये भी पढ़े-
बेहद शानदार गेंदबाजी कर तहलका मचा रहे हैं
कुलदीप के इस मैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। खास बात ये रही कि लंबे समय तक कुलदीप कोलकाता ती टीम का हिस्सा रहे, लेकिन फिर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और मेगा निलामी में दिल्ली की टीम ने कुलदीप को खरीद लिया। कुलदीप इस सीजन में बेहद शानदार गेंदबाजी कर तहलका मचा रहे हैं।
ये भी पढ़े-
ट्विटर के बोर्ड में नहीं होंगे शामिल एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल ने दी जानकारी
Comments (0)