टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मैडल जीतने वाली महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर गंभीर आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। उनके इन आरोपों के बाद हड़कंप मच गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक पहले उन्होंने बीएफआई पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि बीएफआई में चल रही राजनीति की वजह से वो अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं।
राजनीति के कारण उनको बहुत मानसिक तनाव हो रहा है
उन्होंने कहा, कोचों के साथ अच्छा व्यवहार वहीं हो रहा है और इस राजनीति के कारण उनको बहुत मानसिक तनाव हो रहा है। लवलीना बोरगोहेन ने ट्वीट कर कहा कि, आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है। हर बार मैं और मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटाकर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कॉम्पिटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करता है। इनमें से एक कोच संध्या गुरुंगजी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी है। मेरे दोनों कोच को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद शामल किया जाता है। मुझे इससे ट्रेनिंग में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
ये भी पढ़े- लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, देश में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स से ठीक 8 दिन पहले रुक गया है
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, अभी मेरे कोच संध्या गुरुंगजी कॉमनवेल्थ विलेज से बाहर है, उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स से ठीक 8 दिन पहले रुक गया है। मेरे दूसरे कोच को भी इंडिया वापस भेज दिया गया हैं। मेरी इतनी रिक्वेस्ट के बावजूद ऐसा हुआ और इससे मुझे बहुत मेंटल हैरेसमेंट हुआ है। मुझे समझ नहीं मैं गेम्स पर कैसे फोकस करूं, इसके चलते मेरा पिछला विश्व चैंपियनशिप भी खराब हुआ था।
Comments (0)