दुबई में हुए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। पाकिस्तानी पहले गेंदबाजी करते हुए 147 रन बनाएं। वहीं टीम इंडिया ने इसके जवाब में अंतिम ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक पंड्या इस जीत के हीरो साबित हुए। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए, फिर बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
बल्लेबाज केएल राहुल जीरो पर आउट हो गए
पाकिस्तान से मिले 148 रनों का पीछा करते उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जीरो पर आउट हो गए। उन्हें डेब्यू मैन नसीम शाह ने बोल्ड किया। इसके बाद पावर प्ले पाकिस्तानी गेंदबाजी लगाकर सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे।
ये भी पढ़े- दिल्ली विधानसभा में हंगामे के आसार, सीएम अरविंद केजरीवाल पेश करेंगे विश्वास मत का प्रस्ताव
चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने मौर्चा संभाला
विराट कोहली ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि रोहिच लगातार संघर्ष करते और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली 35 रन बनाकर नवाज की गेंद पर आउट हो गए। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रवींद्र जडेजा ने मौर्चा संभाला। जडेजा ने सूर्यकुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। इसके बाद जब सूर्यकुमार आउट हो गए तो जडेजा ने हार्दिक पांड्या के साख भारत को मुश्किल से निकाला। रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले।
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शहनवाज दहानी।
Comments (0)