कोलकाता नाइट राइडर्स ने कन्फर्म किया है कि BCCI/IPL, जो IPL का रेगुलेटर है, उसने उसे आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया है। यह रिलीज़ BCCI के निर्देश पर, सही प्रोसेस और बातचीत के बाद की गई है। BCCI IPL नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी देगा और बाकी डिटेल्स सही समय पर बताई जाएंगी।
मैं BCCI को धन्यवाद देता हूं
BCCI द्वारा KKR को बांग्लादेश के उनके एक खिलाड़ी मुस्तफिजूर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश देने पर आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं BCCI को धन्यवाद देता हूं... बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और अगर उस देश का कोई खिलाड़ी IPL में खेलता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है। मैं इस फैसले के लिए BCCI को धन्यवाद देता हूं, मिस्टर KKR ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
KKR से बाहर हुए रहमान
आपको बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है, जो काफी ज्यादा है। फिलहाल केकेआर की तरफ से उनके नहीं खेलने को लेकर साफ कह दिया गया है कि, मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किया जाता है।
Comments (0)