अक्सर प्रेम प्रसंग में जो अड़चन की ख़बरें होती हैं वो प्रेमी जोड़े के घरवालों के विरोध को लेकर दर्ज होती हैं लेकिन हाल ही में आए एक मामले में घरवाले नहीं बल्कि खुद जोड़े में रजामंदी नहीं थी जिसकी वजह से पुलिस को बीच में आकर शादी करवानी पड़ी ! आइए जानते हैं पूरा मामला –
अक्सर प्रेम प्रसंग में जो अड़चन की ख़बरें होती हैं वो प्रेमी जोड़े के घरवालों के विरोध को लेकर दर्ज होती हैं लेकिन हाल ही में आए एक मामले में घरवाले नहीं बल्कि खुद जोड़े में रजामंदी नहीं थी जिसकी वजह से पुलिस को बीच में आकर शादी करवानी पड़ी ! आइए जानते हैं पूरा मामला –
पुलिस के समझाने के बाद गुड्डू ने रिश्ते के लिए हां कर दी जिसके बाद गुड्डू ने अपने घरवालों को बुलाया और युसरा ने अपने घरवालों को बुलाया जिसके बाद पुलिस वालों ने ही थाने में क़ाज़ी का इंतजाम किया और रिश्ते का कबूलनामा करवाया !
पांच वर्षों के रिश्ते के बाद प्रेमी करने लगा था आनाकानी, पर प्रेमिका नहीं मानी –
दरअसल मामला उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के आजादनगर और मुगलपुरा इलाक़े से आया है जहां के रहने वाले युसरा और गुड्डू की प्रेम कहानी को शादी की चौखट पार कराने के लिए घर और पुलिस वाले सब लग गए, हुआ यूं कि गुड्डू और युसरा पिछले पांच सालों से रिश्ते में थे !लेकिन बीते कुछ दिनों से युसरा, गुड्डू को लगातार शादी के लिए फोर्स कर रही थी जिसकी वजह से गुड्डू परेशान होकर इस रिश्ते से दूर होना चाहता था लेकिन युसरा ने इस बात का विरोध करते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी जिसके बाद मामले में पुलिस की भी एंट्री हो गई !
इसके बाद पुलिस ने गुड्डू को थाने बुलाकर कड़े शब्दों में समझाइश देकर कहा कि कैसे वो इस रिश्ते से भाग नहीं सकता क्यूंकि इसके लिए युसरा उसके खिलाफ मुक़दमा दर्ज करा सकती है, जिसमें उसे शोषण और जालसाज़ी और धोखेबाजी के मामले में जेल भी हो सकती है !जिसके बाद डरते हुए गुड्डू ने इस रिश्ते के लिए हां करदी !
पुलिस थाने में ही क़ाज़ी को बुलाकर करा दी शादी –
पुलिस के समझाने के बाद गुड्डू ने रिश्ते के लिए हां कर दी जिसके बाद गुड्डू ने अपने घरवालों को बुलाया और युसरा ने अपने घरवालों को बुलाया जिसके बाद पुलिस वालों ने ही थाने में क़ाज़ी का इंतजाम किया और रिश्ते का कबूलनामा करवाया !
Read More: क्या है नियम तोशाखाना, जिसका उलंघन किया तो होगा जेल जाना ?
Comments (0)