लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पीलीभीत जिले में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा उम्मीदवार के पक्ष में वोटरों से अपील की। इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत का नाम सुनते ही भाजपा नेताओं के चेहरे पीले पड़ जाते हैं।'
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में ही है, पहले चरण में ही हम लोग खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं। यहां देश के बड़े-बड़े नेता आकर अपनी बात कह चुके है। लखनऊ वाले तो घबराए हुए हैं, उनका चेहरा पीला हो जा रहा है। पीलीभीत का नाम सुनकर भाजपा के तमाम नेताओं का चेहरा पीला हो जा रहा है। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि यहां की जनता ने इस बार मन बना लिया है और सपा को ऐतिहासिक वोटों से जिता कर भेजना चाहती है।
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पीलीभीत जिले में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा उम्मीदवार के पक्ष में वोटरों से अपील की।
Comments (0)