आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए है। सभी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्लान तैयार कर रहे है। इसी के मद्देनजर कल भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। यह बैठक लगभग 3 घंटे से ज्यादा चली। बैठक में 25 उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर उत्तर प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी व अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा की। आज बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
इस बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सीईसी के सदस्य शामिल हुए। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह यूपी प्रभारी बैजंथ पांडा शामिल हुए। इस दौरान राज्यों के संभावित उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा हुई। इस बैठक में ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई।
आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए है। सभी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्लान तैयार कर रहे है।
Comments (0)