लखनऊ: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान को लेकर मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राजधानी लखनऊ के इंस्पेक्टर चौक में शिकायत पत्र देकर FIR दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिया समुदाय को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टिप्पणी की है, ये निंदनीय है। मौलाना ने कहा कि ये मुस्लिम समुदाय का नहीं बल्कि देश की हिन्दू- मुस्लिम भाईचारे के खिलाफ टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म के लोग भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पाखंडी और ढोंगी कहते है। ये धर्म गुरु नहीं बल्कि पाखंडी है। मौलाना ने बताया कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखतें हैं। मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि हमने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिया है, मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हमारे लिए अन्य दरवाजे खुले है। हम इसे लेकर कोर्ट जाएंगे।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान को लेकर मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।
Comments (0)