मुरादाबाद में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ रही है। कहा कि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण कर दिया है। देश के जिस हिस्से में बीजेपी की सरकार है वहां के लोग उसकी नीतियों से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार के दौरान सभी के हितों का भी हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा गया। कांग्रेस की सरकार की तरह वर्तमान भाजपा सरकार भी जातिवादी हैं। उसकी पूंजीवादी नीतियों के चलते पूरे देश में गरीबों, दलितों और आदिवासियों और मुस्लिमों का शोषण हो रहा है।
आज पूरे देश में दलितों, आदिवासियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में पड़े आरक्षण के तहत पदों को नहीं भरा जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह धर्म के आड़ में मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है।
मुरादाबाद में बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है।
Comments (0)