चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त के वितरण तथा स्वीकृत योजनाओं की टेंडर प्रक्रियाओं में अनियमितता के आरोप लगाते हुए 31 दिसंबर से खंड विकास अधिकारी कार्यालय लोहाघाट में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह धामी के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है।
क्षेत्र की विकास योजना के लिए प्रस्ताव
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का धरना नए साल के पहले दिन भी जारी रहा। कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी धरना लगातार चलता रहेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने कहा ग्राम व क्षेत्र के विकास की हम पर जिम्मेदारी। इसलिए हमारे द्वारा पूर्व में क्षेत्र पंचायत बैठक एवं व्यक्तिगत रूप से ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी को क्षेत्र की विकास योजना के लिए प्रस्ताव दिए गए है। जिसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई और ना अभी तक कोई प्रतिक्रिया दी गई है। ना इन प्रस्ताव को राज्य एवं केंद्रीय वित्त की कार्य योजना में शामिल किया जा रहा है जो क्षेत्र के विकास हेतु आने वाली धनराशि के वितरण में घोर लापरवाही एवं अनियमितता है। क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने आरोप लगाते हो कहा क्षेत्र पंचायत में स्वीकृत योजनाओं में भी खुली प्रतिस्पर्धा से निविदा आमंत्रित न करते हुए गुपचुप तरीके से टेंडर बाटे जा रहे है जो कि जिम्मेदार पदों में बैठे लोगों के द्वारा की जा रही अनियमितता है उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने कहा आज उनके द्वारा खंड विकास कार्यालय में दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया तथा ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट व खंड विकास अधिकारी की बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ भी किया गया
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दी चेतावनी
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा उनसे वार्ता करने ना तो ब्लॉक प्रमुख धरना स्थल पर पहुंचे ना खंड विकास अधिकारी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर मामले में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र पंचायत सदस्यो का अनिश्चितकालीन धरना विकासखंड कार्यालय लोहाघाट में जारी रहेगा। अगर उसके बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो क्षेत्र पंचायत सदस्य उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अंकित कुंवर ने कहा 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है उनके गांवो व क्षेत्र का विकास कार्य रुक चुका है मनमाने तरीके से विकास कार्य का वितरण किया जा रहा है पुराने विकास कार्य ठप पढ़ चुके हैं उन्होंने कहा वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के धरने को अपना पूरा समर्थन देते हैं जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मामले में खंड विकास अधिकारी कविंद्र सिंह रावत लगाएंगे आरोपो को पूरी तरह निराधार बता चुके है।
Comments (0)