हरदोई के गांधी मैदान में हरदोई और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन अवसर पर आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधा। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की अम्मा तो कांग्रेस है। भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे दलों ने इंडी गठबंधन बना लिया, लेकिन यूपी में इनका खाता भी नहीं खुलेगा।
जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं है। पीढ़ियों की मजबूती इसी चुनाव से तय होगी। उन्होंने कहा कि चार सौ पार का नारा सुनते ही विपक्षी दलों की जमीन खिसकने लगती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा बसपा का गठबंधन था और तब भी जीत का विश्वास था। इस बार दोनों अलग हैं तो जीत का विश्वास चार गुना हो गया होगा।
यूपी के हरदोई पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा है।
Comments (0)