उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी शनिवार को जारी हो जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गई है। परिषद के सचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार को दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट कहां देख सकेंगे, इसकी प्रोसेस क्या होगी और रिजल्ट देखने में कोई समस्या आती है तो क्या करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बचे हैं। यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो गई है। कुछ ही देर में मीडियाकर्मी भी यूपी बोर्ड प्रयागराज कार्यालय पर पहुंचने वाले हैं। बोर्ड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो जाएगी।वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे चेक करें रिजल्ट?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे चेक करते समय अक्सर वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में 5 आसान स्टेप्स फॉलो करके आप कुछ सेकेंड में ही रिजल्ट अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में भी रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट की भी मदद नहीं पड़ेगी और आप एक SMS से तुरंत अपना रिजल्ट जान सकेंगे। यूपी बोर्ड के ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज भेजकर आप घर बैठे अपने मार्क्स पता कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं बिना इंटरनेट और वेबसाइट क्रैश होने पर यूपी बोर्ड के नतीजे कैसे चेक करें? यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए आपको सिर्फ रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप तुरंत मार्क्स जान सकते हैं।1. मोबाइल के मैसेजिंग ऐप पर जाएं और नए संदेश (New Message) पर क्लिक करें।
2. अब इसमें अपना 10 अंकों का रोल नंबर डालें।
3. अगर आपको 10वीं का परिणाम जानना है तो रोल नंबर के साथ UP10 और 12वीं के नतीजे पता करने के लिए UP12 लिखें।
4. अब इस संदेश को 56263 पर भेज दें।
5. बस कुछ सेकेंड्स में आपके फोन पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके मार्क्स और पासिंग पर्सेंटेज मौजूद रहेंगे।
Comments (0)