समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक फिर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "लोग खोखले वादे करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) से तंग आ चुके हैं और इस बार लोकसभा चुनाव में वे सपा को वोट देंगे।"
शिवपाल यादव ने होली के अवसर पर सैफई में कहा, "भाजपा से सभी तंग आ चुके हैं। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा ने जो वादे किए थे, वे झूठे और खोखले थे। इस बार लोग सपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे। अगर हम उत्तर प्रदेश में जीतेंगे, तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।" वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के बारे में यादव ने कहा कि शेष सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने एक फिर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है।
Comments (0)