बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही लगातार हिंसा और हत्या की घटनाओं को लेकर हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी में भारी आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SDM कोर्ट के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम
विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदर्शन के दौरान जमीन पर बैठकर विरोध जताया और आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर गंभीर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को अनदेखा करना स्वीकार्य नहीं है और इसे लेकर भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाने चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे और वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हो रही हिंसा को तुरंत रोकने और वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण अलग हो सकता है लेकिन मानवता के खिलाफ हो रही हिंसा पर सभी को मिलकर विरोध करना चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाई।
Comments (0)