मकर संक्रांति स्नान के पावन अवसर पर उत्तराखंड के चार धामों की संरक्षक देवी माँ धारी देवी की डोली हरिद्वार पहुँची। इस दौरान गढ़वाल महासभा की ओर से शिवमूर्ति चौक पर माँ धारी देवी एवं भगवान नागराज जी की डोलियों का श्रद्धापूर्वक एवं भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में जयकारों और भक्ति के माहौल ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
श्रद्धालुओं ने की पुष्प वर्षा
गढ़वाल महासभा के मुख्य संयोजक अनिल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ धारी देवी एवं भगवान नागराज जी की डोलियाँ शिवमूर्ति चौक, हरिद्वार पहुँचीं, जहाँ महासभा के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा देव डोलियों का जोरदार और श्रद्धाभाव से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर माँ धारी देवी का हरिद्वार आगमन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। स्वागत के पश्चात देव डोलियों की शोभायात्रा शिवमूर्ति चौक से प्रारंभ होकर वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, नरसिंह भवन, होटल मानसरोवर होते हुए शिव विश्राम गृह तक पहुँची। इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर, ढोल-नगाड़ों और धार्मिक जयघोषों के साथ देव डोलियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में गढ़वाल महासभा के कई पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने माँ धारी देवी से सुख-समृद्धि एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। आयोजन को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
Comments (0)