सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र में कथावाचक रामचंद्र राय पर बीते दिन दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कथावाचक पर तमंचे से फायर किया लेकिन गोली निशाना चूक गई। इस दौरान कथावाचक रामचंद्र राय ने शोर मचाया, जिससे हमलावर घबरा कर फरार हो गए। हमलावरों ने उनका मुंह दबाने का प्रयास किया जिससे कथावाचक सड़क पर गिर पड़े। भयभीत रामचंद्र राय तुरंत अपने घर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
समर्थकों ने की सुंदरम शर्मा से मुलाकात
घटना की खबर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रामचंद्र राय के आवास का दौरा किया और उनका हाल जाना। कथावाचक रामचंद्र राय के समर्थन में शक्तिफार्म के नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्णपद मंडल वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बछाड़ तारक मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और समर्थक पहले पुलिस चौकी पहुंचे और फिर कोतवाली जाकर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कथावाचक रामचंद्र राय का मेडिकल कराया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राजनीतिक दल अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन इस प्रकार की हिंसक घटना की निंदा सभी करते हैं और कथावाचक रामचंद्र राय के साथ हैं। स्थानीय लोग भी रामचंद्र राय के समर्थन में आगे आए और सभी ने मिलकर घटना की कड़ी निंदा की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)