उत्तरकाशी। जिले के मुख्यालय के नजदीक चामकोट गांव में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें घर में सो रहे मजदूर पर जलती हुई अगेठी का धुआँ भारी पड़ गया। इस घटना में प्रमोद जोशी (40) पुत्र नथ्थी प्रसाद जोशी की मौत हो गई, जबकि सुरेश चंद्र (60) पुत्र विन्दी लाल गंभीर रूप से घायल हुए।
भवन के निर्माण कार्य में लगे थे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक और घायल मजदूर पिछले कुछ दिनों से चामकोट गांव में एक निजी भवन के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। रात को खाना खाने के बाद उन्होंने अगेठी जलाई और सो गए। सुबह जब वे नहीं उठे, तो ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर देखा। दोनों मजदूर अचेतावस्था में पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत 108 आपातकालीन सेवा की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही प्रमोद जोशी ने दम तोड़ दिया। वहीं, सुरेश चंद्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं और ग्रामीणों ने प्रशासन से आग और धुएँ से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है।
Comments (0)