इंदौर और उसके आसपास के इलाको में कई दिनों से जारी बारिश से अब थोड़ी राहत मिली है, जहां आज शहर का मौसम सुबह के साफ़ रहा, तो वही बादल ना होने के चलते सूरज की तपिश का भी अनुभव शहरवासियों को हुआ, वही मौसम विभाग आने वाले कुछ दिनों में शहर का मौसम इसी तरह का बने रहने की सम्भावना जताई है, वही सितम्बर माह की शुरूआत में बारिश की सम्भावना जताई जा रही है।
पूरे प्रदेश में पिछले दिनों अच्छी बारिश देखने को मिली
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने काम दबाव और हवा की गति में हुए बदलाव के चलते इंदौर सहित पूरे प्रदेश में पिछले दिनों अच्छी बारिश देखने को मिली ही, वही प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी थे, जहाँ बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था, वही अब कल से थमा बारिश का दौर, आज भी देखने को मिला, जहाँ सुबह से ही सूरज की तपिश लोगो को मिली, तो वही आसमान भी साफ़ नजर आया।
ये भी पढ़े- जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 3 आतंकी ढ़ेर
अभी तक शहर में 35 इंच के करीब बारिश हो चुकी है
वही वर्तमान मौसम को लेकर जानकारों का कहना है की अभी तक शहर में 35 इंच के करीब बारिश हो चुकी है, जो औसत बारिश की आंकड़े से थोड़ी दूर है, गौरतलब है की इंदौर को सालभर जलापूर्ति के लिए औसतन 36 इंच बारिश की जरुरत होती है, वही पिछले दिनों हुई बारिश ने शहर को औसत बारिश के काफी करीब पहुंचा दिया है, वही शहर के अधिकारी तालाब भी या तो भर चुके है और या फिर भरने की कगार पर है।
Comments (0)