रायपुर - Big statement of Congress in-charge Kumari Selja छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है,जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। इसी बीच पितृ पक्ष के पहले भाजपा की दूसरी सूची जारी होने पर कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है। कहा की हमारा शुभ दिन हर दिन को मानते है। चुनाव की प्रक्रिया है,जब समय आए तो सही समय में लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवारों के पहली सूची निकालने की हमारी इच्छा थी। कई कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम इस बीच में आ गए और इन विषय पर चर्चा अभी भी चल रही है,समय आने पर घोषणा हो जाएगी।
Read More: CG NEWS : सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी कल निकालेंगे वादों की बारात, नवा रायपुर करेंगे आंदोलन,
Comments (0)