रायपुर - राजधानी रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले पर पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा,सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले को कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा,सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले को कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है। इसी बीच मंगलवार को को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के द्वारा सुचना मिली। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतरगर्त एप्पल स्टोर के सामने गांजा के साथ आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी कोतवाली, थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक हेतराम सिदार, आर. राजेन्द्र यदु, कसन रजा, सुमित वर्मा, शैलेष नेताम क्राईम एण्ड साईबर यूनिट कोतवाली थाना प्रभारी को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही के निर्देशित कर आरोपी को गिरफ्तार किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी विश्राम कुमार यादव गोपालगंज बिहार का निवासी बताया है।पुलिस टीम ने आरोपी के पास से कुल 9 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जप्त मशरूका की कुल कीमत 1 लाख रुपए है। गिरफ्तार आरोपी विश्राम कुमार यादव पिता सोहन यादव उम्र 19 साल निवासी गमहरिया थाना यादोपुर जिला गोपालगंज बिहार बताया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 410/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Comments (0)