MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दल सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे है। अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सभी दलों के नेता जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में जनसंपर्क किया।
मतदान कर कांग्रेस की बोरियां–बिस्तर बांध देना
इसी कड़ी में आज यानी की गुरुवार को बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी के खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी नेता ने कहा कि, 17 नवंबर को ऐसा ऐतिहासिक मतदान कर कांग्रेस की बोरियां–बिस्तर बांध देना और ताला लगाकर चाबी नदी में फेंक देना।
शिवराज जी एकमात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने बहनों की चिंता की है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, हमारी सरकार एक हाथ में आध्यात्मिक विकास और दूसरे हाथ में औद्योगिक विकास लेकर चलती है। हम लगातार विकास के काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने लाड़ली बहन योजना की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, शिवराज जी एकमात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने बहनों की चिंता की है। बीजेपी नेता ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, एमपी की रक्षा, विकास और प्रगति बीजेपी ने सुनिश्चित की है और आगे भी करेगी।
Comments (0)