देशभर में नवरात्रि की धूमधाम है। नवरात्रि को लेकर देवी मां के भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं पूरे देशभर में नवरात्रि के 9 दिनों तक मां शक्ति की अराधना के दौरान गरबा भी बड़ी धूम धाम से खेला जाता है। अगर इस बार गरबे में अपने आपको सबसे खास दिखना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है।
गरबा ड्रेसेस और गरबा की ज्वेलरी मिल जाएगी
आप अपने बजट में गरबा की ड्रेस खरीदने का मन बना रहे है तो आप रायपुर के गोलबाजार मार्केट में जा कर ले सकते है। जहां पर आपको एक नहीं, दो नहीं, बल्कि सैकड़ों दुकानों पर गरबा की ड्रेस मिल जाएगी। रायपुर की गोलबाजार की दुकानों पर आपको गरबा ड्रेसेस और गरबा की बहुत ही शानदार ज्वेलरी मिल जाएगी।
गर्ल्स केडिया की बहुत डिमांड है
दुकानदार ने बताया कि, इस बार नवरात्रि में हमारे पास बच्चियों के लिए घाघरा, चनिया चोली, रीऑन बॉर्डर में मल्टीकलर, लहरिया और पटोला प्रिंट की रेंज उपलब्ध है। वहीं दुकानदार ने आगे बताया कि, इस बार पटोला प्रिंट ज्यादा चल रही है। इसके साथ ही घेर वाला ट्रिपिकल गुजराती ड्रेस भी बहुत खुबसूरत है। उन्होंने बताया कि, यहां पर गर्ल्स केडिया की भी बहुत डिमांड है।
इस बार चूड़ियों में यूनिक डिजाइन उपलब्ध है
आपको बता दें कि, रायपुर की गोलबाजार की दुकानों में आपको सिंगल दुप्पटा, सिंगल जैकेट, सिंगल ब्लाउज के साथ साथ एसेसरीज की भी शानदार कलेक्शन मिल जायेगाी। इस बार चूड़ियों में यूनिक डिजाइन उपलब्ध है। बता दें कि, यहां 950 रुपए से लेकर 5 हजार 500 रुपए तक के गरबा ड्रेस मिल जाएगा। मां बेटी, बहनें, ग्रुप डांस जैसे सभी प्रकार के ड्रेस एक ही छत के नीचे मिल जाएगा।
Comments (0)