पटवारी ने कहा कि भाजपा के कई नेता भाजपा में गए कांग्रेसियों को विभीषण, सूखा कचरा और पके बेर कहकर अपमानित कर रहे हैं, परंतु मेरी भावना किसी के लिए अपमानसूचक नहीं है। मेरी विचारधारा स्पष्ट है कि जब तक मैं अध्यक्ष हूं इनमें से पार्टी छोड़कर जाने वाले एक भी व्यक्ति को वापस पार्टी में नहीं लूंगा। हमारे असली कार्यकर्ता बूथ पर लड़ने वाले हैं, न कि क्रेशर और रेत के व्यवसाय के कारण सरकार के दबाव में हैं। विदिशा लोकसभा से हमारे प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा का मैं बड़ा सम्मान करता हूं। बचपन से मैंने इन्हें जमीन पर काम करते हुए देखा है। उस समय मैं बूथ पर काम करता था, फिर मैं बूथ अध्यक्ष बना, वार्ड अध्यक्ष बना, जिला युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना, प्रदेश में युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बना और अब प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व ने सौंपी है। इसलिए मैं आप सभी का दर्द समझता हूं।
पटवारी ने जनता से कहा कि आपके वोट का उद्देश्य केवल विकास होना चाहिए। शिवराजसिंह जी यहां से 32 साल तक प्रतिनिधि रहे, लेकिन इस क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। यहां एक कहावत है ऊपर किला, नीचे जिला हमें कुछ नहीं मिला। आज इस बात को समझने की आवश्यकता है कि भाजपा के नेताओं के बच्चों के पास अच्छा खासा रोजगार है, परंतु आपके बच्चों के पास रोजगार नहीं है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को प्रतिमाह 8500 रुपये देगी, जबकि भाजपा ने वादा करके भी महिलाओं को 3000 रुपये नहीं दिए। कभी कहते थे, बहुत हुई महंगाई की मार पर अब मौन साध कर बैठे हैं। वोट देने से पहले यह जरूर सोचना कि अगर अपने बच्चों का भविष्य एवं लोकतंत्र बचाना है तो कांग्रेस पार्टी को जिताना है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं भी भी संबोधित किया।
रायसेन पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जनता से कहा कि आपके वोट का उद्देश्य केवल विकास होना चाहिए। शिवराजसिंह जी यहां से 32 साल तक प्रतिनिधि रहे, लेकिन इस क्षेत्र को कुछ नहीं मिला। यहां एक कहावत है ऊपर किला, नीचे जिला हमें कुछ नहीं मिला।
Comments (0)