CG NEWS : रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए टिकट पाने कांग्रेस के दावेदार खुलकर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस की दावेदारी पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान आया है उन्होंने कहा, जितने दावेदार आएंगे हमारे लिए अच्छा है दावेदार अधिक होंगे तो अंतर कलह भी अधिक होगी दक्षिण विधानसभा में बंपर दावेदारी पर बृजमोहन ने कहा, दावेदारों का मैं स्वयं माला पहना कर स्वागत करूंगा।
MP/CG
Comments (0)