मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं। इसी बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अपनी 15 महीनों की सरकार में कमलनाथ ने ग्वालियर के विकास के लिए एक चवन्नी नहीं दी। उनकी सरकार ने ग्वालियर के विकास के लिए एक योजना नहीं बनाई। सिंधिया ने आगे कहा, '100 बार मैंने कमलनाथ को कहा कि ग्वालियर आइए, लेकिन वो मना कर देते थे क्योंकि उन्हें ऐश-ओ-आराम चाहिए था।'
‘कांग्रेस ने खोला भ्रष्टाचार का कारखाना’
इतना ही नहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने आगे कहा, 'कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार का काऱखाना खोल दिया था। वहीं, बीजेपी की सरकार में शायद ही ऐसा कोई मंत्री बचा हो जो ग्वालियर न आया हो। शायद कोई केंद्रीय मंत्री बचा हो जो ग्वालियर को सौगात देने के लिए यहां न आया हो। हमारे मुख्यमंत्री ने केवल दिल खोल के नहीं, इस ग्वालियर के लिए पूरे मध्य प्रदेश की तिजोरी खोल दी। चाहे ग्वालियर हो, भिंड हो, श्योपुर या शिवपुरी हो, जो हमने कल्पना की थी, मुख्यमंत्री ने उससे आगे ही कर के दिखाया है।' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मुझे गर्व है कि जब मेरे मुखिया प्रधानमंत्री ग्वालियर आए तो करोड़ों रुपये की सौगात दे कर गए।'पीएम मोदी की करी तारीफ
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। सिंधिया ने कहा कि अगर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ किया है तो पीएम मोदी ने किया है। जहां 60% मंत्रिमंडल के सदस्य एससी एसटी और ओबीसी से आते हैं। आरक्षण देने का कदम उठाया है प्रधानमंत्री जी ने उठाया है।Read More: एमपी से आज होगी मानसून की रवानगी, समय से पहले हो रहा विदा
Comments (0)