CG NEWS : बलौदाबाजार। जिले में गौ तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहाँ बेख़ौब होकर तस्करी करते नजर आ रहे है। मवेशियों से भरी कन्टेनर वन विभाग के बेरियर को तोड़ते हुए नवागांव औऱ कोठारी के बीच रोड किनारे कीचड़ में जा फसी वही चालक कन्टेनर छोड़ भाग गए। यह मामला बीती रात सोनाखान चौकी अंर्तगत की घटना है। दरअसल, विश्व हिंदू परिसद के द्वारा लगातार गौ तस्करों पर नजर बनाए रखी जा रही है। वहीं बीती रात भी इनके द्वारा सर्च किया गया। सर्च के दौरान कन्टेनर से भरी मवेशियों को तस्कर करते पाया गया, जो कि पीछा करते हुए जंगल के रास्ते बैरियरों को तोड़ते हुए नवागांव और कोठारी के बीच रोड किनारे कीचड़ में जा फसी। तो वहीं आरोपी तस्कर कन्टेनर छोड़ फरार हो गए।
Read More: CG NEWS : CM भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखा सांप, जानें फिर क्या हुआ....
Comments (0)