CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा के एक भी प्रत्याशी ने अभी तक नामांकन फॉर्म नहीं भरा है। बताया जा रहा है कि, आगामी 16 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नामांकन फॉर्म भरा जायेगा जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे और चुनावी अभियान का प्रचार करेंगे। इसके बाद से प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फॉर्म भरेंगे और जनसम्पर्क कर लोगों से वोट की अपील करेंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रचार जोरों पर है। भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत भाजपा 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से करेगी। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए कवर्धा भी जा सकते हैं।
Read More: CG NEWS ; नगर निगम आयुक्त पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप....थाने पहुंचे भाजपाइयों ने दिया आवेदन।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंने है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।बता दें, प्रदेश में मतदाता जागरूकता के लिए बीते दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रदेश के सभी बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश जारी किये गये।
Comments (0)