एमपी में जून महीने की शुरुआत भी आंधी-बारिश से होगी। 3 से 5 जून तक ग्वालियर और चंबल में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा। इसके चलते यहां तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी पानी गिरने की संभावना है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं।
इन जिलों में होगी बारिश
1 जून को उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर 3 जून से प्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके चलते 3, 4 और 5 जून को उत्तरी मध्यप्रदेश यानी ग्वालियर-चंबल संभाग समेत अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।ग्वालियर-चंबल में बारिश होने की संभावना
बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ तीन सिस्टम का प्रभाव अभी भी है। इस कारण हवा की रफ्तार भी तेज है। इस सिस्टम की वजह से बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है। खासकर ग्वालियर-चंबल में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।Read More: महंगे होने जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स,1 जून से बढ़ जाएगी दोपहिया ईवी की कीमतें
Comments (0)