मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में सारे दिग्गज जमीन पर उतर गए है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, आज ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे।
यहां रहेगा दौरा
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रतलाम और हरदा जिले में करेंगे जनसभा को संबोधित। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी छिंदवाड़ा और बालाघाट में करेंगे जनसभा को संबोधित। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा और भोपाल में करेंगे चुनावी प्रचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे चार जगह जनसभा में रीवा, छतरपुर, भिण्ड और ग्वालियर में करेंगे जनसभा को संबोधित।
नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना के दौरे पर
केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबधंन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर के दौरे पर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भिण्ड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में चुनावी दौरा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, छतरपुर, निवाडी, शिवपुरी, ग्वालियर में करेंगे जनसभा को संबोधित। उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल नंदी ,सतना जिले में करेंगे जनसभा को संबोधित। सांसद मनोज तिवारी सिंगरौली की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
राजनाथ सिंह का कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11.30 बजे रतलाम की जावरा विधानसभा एवं दोपहर 2 बजे नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में जनसभा को करेंगे संबोधित। दोपहर 3.10 बजे हरदा में जनसभा को करेंगे संबोधित। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11.30 बजे छिंदवाडा की परासिया विधानसभा, दोपहर 1 बजे बालाघाट की वारासिवनी विधानसभा एवं दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ा की सौंसर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम शिवराज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.55 बजे मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा, सुबह 10.50 बजे मंदसौर के दलोदा, प्रातः 11.40 बजे रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा, दोपहर 12.30 बजे उज्जैन जिले की बडनगर विधानसभा, दोपहर 1.15 बजे उज्जैन दक्षिण विधानसभा के पुलिस लाइन, दोपहर 2.10 बजे घटिया विधानसभा के पानविहार, दोपहर 3.45 बजे रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा के बरेली, शाम 5 बजे विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा, शाम 6.15 बजे बासोदा, शाम 7.30 बजे विदिशा, और रात्रि 9.10 बजे भोपाल की नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन में नुक्कड़ जनसभा को करेंगे संबोधित। सांसद मनोज तिवारी का दोपहर 1 बजे सिंगरौली की देवसर विधानसभा के ग्राम बरगवां में आमसभा, दोपहर 3 बजे चितरंगी विधानसभा के खरकटा गौरवी मंडल में जनसभा एवं शाम 4.45 बजे सिंगरौली विधानसभा के ग्राम जयंत में आमसभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)