मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरु होगा। इसके लिए बुधवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया है। इसके साथ ही रैली, सभा, नुक्कड़ सभा और रोड शो पर प्रतिबंध लग गया। वहीं, बाहरी व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए धर्मशालाओं, लाज और होटलों की जांच कराई जा रही है। अब प्रत्याशी घर-घर मतदाताओं से संपर्क और बंद कमरों में बैठक ही कर सकेंगे। वहीं मतदान के मद्देनजर पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाल लिया है। नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक करीब साढ़े पांच हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसमें 18 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं।
मतदान प्रक्रिया के लिए आज से 694 वाहन अधिग्रहित होंगे। इनमें स्कूली बसें भी शामिल। 694 वाहनों में 456 स्कूली और 150 बीसीएलएल की बसें शामिल।
Comments (0)