रायपुर - death of cows राजधानी हीरापुर स्थित जरवाय गौठान में इलाज के दौरान 4 गायों की मौत हो गई जिसमें 6 गाय का इलाज जारी गायों की मौत के बाद 227 गायों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया जरवाय गौठान में पिछले कई महीनों से गाय बीमार थी ठेकेदार और गौठान की देखरेख करने वाले नगर निगम के स्टॉफ को नोटिस जारी किया गया। रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त ने गौठान में पहुँच कर निरीक्षण किया। गायों की मौत के बाद गौठान की दलदली जमीन को साफ,करवाया जा रहा है। लेकिन इन मवेशियों के गौठान में मौत होने से इनकार भी किया है। फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं।
Read More: CG NEWS :CG NEWS : रायपुर में आज निकलेगी गणेश झांकी, रायपुर पुलिस ने किया रोडमैप जारी,
Comments (0)