मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी सभी 230 विधानसभा के प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग में मतगणना से संबंधित प्रक्रिया, मतगणना में होने वाली अनियमितताएं और उनके निराकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी अधिवक्ताओं, तकनीकी विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की होगी।
पीसीसी में किया जाएगा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
26 नवम्बर को पीसीसी में किया जाएगा प्रशिक्षण शिविर आयोजित। पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर किया जाएगा प्रशिक्षण का कार्यक्रम। कांग्रेस के सभी 230 प्रत्याशी समेत उनके दो-दो समर्थकों को पीसीसी कार्यालय आने के निर्देश किए जारी। मतगणना के संबंध में सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को दिया जाएगा तकनीकी प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा
विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजन के संबंध में राजीव सिंह, उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी द्वारा सभी प्रत्याशियों एवं उनके दो-दो मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में आने के संबंध में दी गई जानकारी। पीसीसी में प्रशिक्षण शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रतिनिधि होंगे सम्मिलित।
EVM से छेड़खानी की जताई आशंका
कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों से छेड़खानी की आशंका भी जताई है। पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्ट्रांग रूम में 24 घंटे जनरेटर बैकअप उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। स्ट्रांग रूम में देखरेख में भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने कहा कि स्ट्रांग रूम से संबंधित जानकारी मुहैया नहीं कराई जा रही है। बिजली गुल जैसी स्थिति से निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है।
Comments (0)