मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिला है। यहां लीगल असिस्टेंट/लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट 2022-23 के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 07 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन करें आवेदन
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लीगल असिस्टेंट पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए आपको एमपी हाईकोर्ट की आधिकारिक mphc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके कुल 55 पद पदों पर भर्ती की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा की तारीख और साक्षात्कारों की तारीख के विषय में जल्दी अपडेट दिया जाएगा। अधिक जानकारियों के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट पर चैक करें।
आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार को कानून में स्नातक होना चाहिए, जिसके पास राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री होना चाहिए। कैंडिडेट का भारत में कानून द्वारा और अधिवक्ता के रूप में नामांकन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना भी जरूरी है।
Comments (0)