राजधानी भोपाल में बढ़ते पॉल्यूशन ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। भोपाल में AQI का स्तर 300 के पार बना हुआ है जो सेहत के लिए हानिकारक है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक लेकर कई निर्देश दिए है। शहर के बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने दिए निर्देश गए है। पीयूसी ना होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। सभी पेट्रोल पंपों पर पीयूसी की सुविधा उपलब्ध रहने चाहिए। आरटीओ, पॉल्यूशन कंट्रोल एवं पुलिस को वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने के निर्देश दिए है। चार पहिया वाहन को फुल टैंक कराने पर पीयूसी मुफ्त में की जाएगी।
सड़क और दौड़ती गाड़ियां भी फिक्र बढ़ा रही हैं
भोपाल को झीलों का शहर कहते हैं लेकिन इस हरियाली के बीच भी शहर की हवा बिल्कुल साफ नहीं रह गई है। दीपावली के बाद से कई इलाकों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंच चुका है। जानकार मानते हैं कि सांस लेने के योग्य शुद्ध हवा के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 से कम होना चाहिए। लेकिन दोपहर में ही कई इलाकों का इंडेक्स 250 के ऊपर बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता को देखते हुए प्रशासन भी फिक्रमंद है। राजधानी में अब तंदूर पर स्पॉट फाइन लग रहा है लेकिन खराब सड़क और दौड़ती गाड़ियां भी फिक्र बढ़ा रही हैं।Read More: मतगणना को लेकर बीजेपी-कांग्रेस अलर्ट, प्रत्याशियों को देंगे टिप्स
Comments (0)