कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज हुई है। इस शिकायत में कहा गया है कि 12 अक्टूबर 2023 को मप्र के मंडला में आमसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने स्पष्ट रूप से हर विद्यार्थी को हर माह 500 से 1500 रुपये देने का प्रलोभन दिया है। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उक्त योजना लागू की जाएगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह योजना निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रहेगी या शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए। बिना किसी ठोस योजना के सिर्फ मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह प्रलोभनकारी घोषणा की गई है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज हुई है। इस शिकायत में कहा गया है कि 12 अक्टूबर 2023 को मप्र के मंडला में आमसभा के दौरान प्रियंका गांधी ने स्पष्ट रूप से हर विद्यार्थी को हर माह 500 से 1500 रुपये देने का प्रलोभन दिया है।
Comments (0)