शुक्रवार को खंडवा के खालवा में आयोजित कांग्रेस की आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, मैं खास कर के आपके लिए खालवा में आया हूं। बस 17 तारीख को आपके विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी को बहुमत से जीता दीजिए। क्षेत्र के विकास एवं रोजगार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं आदिवासियों के दुःख दर्द को समझता हूं। प्रदेश के क्या हाल हैं आप सब जानते हैं। हमें किसानों, बच्चों व नवजवानों के भविष्य की चिंता है। क्षेत्र का युवा कमीशन नहीं रोजगार चाहता है। अपना भविष्य बनाना चाहता है। हमारे कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल में एक दो माह तो आचार संहिता में निकल गए।
शुक्रवार को खंडवा के खालवा में आयोजित कांग्रेस की आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, मैं खास कर के आपके लिए खालवा में आया हूं।
Comments (0)