भोपाल। मप्र हाईकोर्ट की इंदौर बैंच के आदेश पर धार स्थित भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे आज से शुरू हो गया है। दिल्ली और भोपाल से आई अफसरों की टीम सुबह भोजशाला पहुंची। टीम ने भवन का निरीक्षण किया। सर्वे में काफी सतर्कता बरती जा रही है। सभी के फोन बाहर ही रखवा लिए गए हैं, जबकि 60 कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। सर्वे के पहले चरण का काम दोपहर 12 तक किया जाएगा। खास बात यह है कि आज शुक्रवार है, ऐसे में नमाज के दौरान सर्वे कार्य नहीं होगा. बता दें गुरुवार की रात को दिल्ली और भोपाल से एएसआई की 15 सदस्यीय टीम धार पहुंच गई थी। इधर , मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है।
भोजशाला में सर्वे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । भोजशाला मेें एएसपी डॉ. इंद्रजत बाकलवार, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी सहित 175 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। शहर की ऊंची बिल्डिंगों भी पुलिस की तैनात की गई है। शहर में 25 चौराहों पर पुलिस के फिक्स पाइंट बनाए गए हैं।
भोजशाला में सर्वे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भोजशाला मेें एएसपी डॉ. इंद्रजत बाकलवार, सीएसपी, तीन डीएसपी, आठ थाना प्रभारी सहित 175 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
Comments (0)