मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक ‘समत्व भवन’ मुख्यमंत्री निवास में हुई। मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6 हजार रूपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी है। प्रदेशभर में 16 सीएम राइज स्कूल बनेंगे। 19 कन्या शिक्षा परिसर भवनों का भी निर्माण होगा।
सभी तरह की अंतराष्ट्रीय स्तर की होगी सुविधाएं
1129 करोड़ 66 लाख रूपए सरकार ने स्वीकृत किया। बैतूल में 4, मंडला-अनूपपुर में 3, धार में 2 स्कूल बनेंगे। बड़वानी, श्योपुर, सीधी, अलीराजपुर में 1 स्कूल का निर्माण होगा। सिवनी में 3, मंडला, छिन्दवाड़ा, बैतूल एवं अनूपपुर में 2 स्कूल बनेंगे। सीधी, इंदौर, जबलपुर, धार, उमरिया, शहडोल, सीहोर 1 स्कूल बनेंगे। खरगोन में 1 कन्या शिक्षा परिसर भवन का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि पूर्व में 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर से 31 मार्च की अवधि में 2 समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये का भुगतान किया जाता था। अब वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में कुल 6 हजार रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करने की स्वीकृति दी गई है।Read More: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस में ये दो नाम सबसे आगे, जल्द हो सकता है एलान
Comments (0)