मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर दिन बिजली कटौती की जा रही है। शहर के और इसके आसपास के रहवासी और व्यावसायिक इलाकों में यह कटौती की जा रही है। अब सोमवार को भी 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार मेंटेनेंस के कार्य के चलते बिजली की कटौती की जाएगी।
भोपाल के 25 से ज्यादा इलाकों में 5 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि जिन इलाकों में कटौती की जाएगी, वहां के लोग अपने आवश्यक कार्यों को पहले ही पूरा कर ले। जिससे उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो।
भोपाल में सोमवार को बिजली गुल रहेगी। 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होगी। यह कटौती मेंटेनेंस के कार्य के चलते की जा रही है। कुछ इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। कुछ क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Comments (0)